पोस्‍टमैन आएंगे यूनिफार्म में नजर, एप के माध्‍यम से हर रोज सारे डाटा करने होंगे अपडेट

बांका
रविवार को प्रधान डाकघर भागलपुर में प्रमंडल के सभी डाकिया के साथ मीटिंग हुई। यह बैठक पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महा अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा आनलाइन के माध्यम से किया गया। इसमें पत्रों का वितरण डाकघर में प्राप्त होने के दिन ही करने, डाकिया को अपना परफार्मेंस सौ फीसद देने के लिए निर्देश दिया गया एवं जिनका परफॉर्मेंस अच्छा था उन्हें सराहा गया ।

सहायक डाक अधीक्षक रोहित नंदन ने कहा कि बैठक के दौरान सभी डाकिया को खादी इंडिया से यूनिफार्म आनलाइन मंगाकर ड्यूटी के दौरान यूनिफार्म में काम करने का सख्त निर्देश दिया गया। सभी डेटा को पोस्टमैन मोबाइल एप में अपडेट करें अन्यथा उनकी पूरी ड्यूटी नहीं मानी जाएगी। डोर लाक के केस में एवं मिसेंट के केस में डाकपाल जवाबदेही पूर्वक दुबारा डिलीवरी के लिए भेजें।

लगातार की जाएगी मानीटर‍ग
साधारण पत्र भी डाकिया मेहनत से बांटते हो, सभी जन संपर्क अधिकारी इस काम में अपना योगदान एवं इफेक्टिव मानिटरिंग करें, ताकि जिले का परफार्मेंस शत फीसद हो सके। सभी पोस्ट मास्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी डाकिया के पास पांच सौ और एक हजार का स्टांप भी हो और उसका हिसाब किताब प्रतिदिन रखा जाएग। सभी शाखा डाकघर में डाकिया को डी प्लस वन यान पत्र मिलने के दूसरे दिन में वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

बताया कि अब जिले के सभी शाखा डाकघरों में आरज डी,सुकन्या पीएलआई ,आरपीएलआई का जमा क्यूआर काेड के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिले के 151 क्यू आर कार्ड उपलब्ध कराया गया । इससे शाखा डाकघरों में काम में तेजी आएगी और बिना कैश के भी सारे काम हो सकेंगे। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी।