आगरा
कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस बढ़ने के साथ ही कोविड हास्पिटल और वार्ड में डाक्टरों की डयूटी लगा दी गई है। एसएन के दो कोविड हास्पिटलों में 250 बेड और जिला अस्पताल में 40 बेड तैयार हैं। सीएचसी पर 10 10 बेड तैयार कराए गए हैं। एसएन की एमसीएच बिल्डिंग स्थित कोविड हास्पिटल में 150 बेड हैं। बाल रोग विभाग स्थित कोविड हास्पिटल में 100 बेड हैं। एसएन के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि दोनों कोविड हास्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 250 बेड तैयार किए गए हैं। कोविड हास्पिटल में 15 चिकित्सक, 25 जूनियर डाक्टर के साथ ही 50 नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता भी बढ़ा दी गई है। जिला अस्पताल में 40 बेड का पीकू वार्ड हैं। प्रमुख अधीक्षक डा. अशोक अग्रवाल ने बताया कि 12 चिकित्सक और 24 नर्सेज की डयूटी लगाई गई है। देहात में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 -10 बेड तैयार कराए गए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने पर अन्य सीएचसी पर भी बेड बढ़ाए जाएंगे।
एसएन में आक्सीजन के चार प्लांट और जिला अस्पताल में एक प्लांट
कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी होने पर हाहाकार मच गया था। इसके बाद एसएन में एक एक हजार लीटर प्रति मिनट आक्सीजन की क्षमता के चार आक्सीजन प्लांट तैयार कराए गए। यहां 10 किलोलीटर लिक्विड आक्सीजन की क्षमता का टैंक भी है। वहीं, जिला अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट अक्सीजन की क्षमता का प्लांट है। सीएचसी पर आक्सीजन कंसंट्रेटर हैं।
कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए ट्राएज ओपीडी बंद
एसएन इमरजेंसी में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए ट्राएज ओपीडी संचालित हो रही थी। ये केस कम होने के बाद बंद कर दी गई। कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं लेकिन अभी ट्राएज ओपीडी शुरू नहीं हुई है। ऐसे में कोरोना संदिग्ध मरीज भी एसएन, जिला अस्पताल और निजी क्लीनिक की ओपीडी पर पहुंच रहे हैं।
शहर और देहात में आरआरटी तैनात
कोरोना के केस बढ़ने पर शहर और देहात में रैपिड रेस्पोंस टीम आरआरटी तैनात की गई हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने लगे हैं। इन मरीजों से संपर्क करने के साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद संपर्क में आए लोगों की कोरोना की जांच भी आरआरटी द्वारा कराई जाएगी।