रांची
18 जुलाई को होनेवाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपेटी तथा अन्य निर्वाचन सामग्री बुधवार को रांची पहुंच गई। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तथा झारखंड विधानसभा के पदाधिकारी शाम में सभी सामग्री भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कर विमान से रांची पहुंचे। सभी सामग्री को पूरी सुरक्षा के साथ विधानसभा के स्ट्रांग रूम में पहुंचाया गया। वहां चौबीस गुना सात सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सामग्री लानेवाले अधिकारियों के अनुसार, निर्वाचन सामग्री को लाने के लिए बिस्तारा के विमान में विशेष व्यवस्था की गई, जिसके तहत झारखंड के प्राधिकृत पदाधिकारियों के साथ-साथ मतपेटी के लिए विमान में भीतर मिस्टर बैलेट बाक्स के नाम से विशेष रूप से सीट की बुकिंग कराई गई थी।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो सामग्री रांची पहुंची उनमें स्टील बैलेट बाक्स (वुडेन कवर के साथ) बैलेट बाक्स तथा वुडेन बाक्स की चाभियां, बैलेट पेपर, राष्ट्रपति चुनाव के लिए गठित इलेक्टाेरल कालेज के सदस्यों की सत्यापित सूची, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अन्य अधिकारियों तथा उम्मीदवारों के पोलिंग रिप्रजेंटेटिव के लिए बैज, वोट देने के लिए वायलेट इंक पेन, पीठासीन पदाधिकारी के लिए रबर स्टांप, निर्देशों के पोस्टर आदि शामिल हैं। बता दें कि राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है। एनडीए के ओर से राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।