तिरुवनंतपुरम में जेल के बाथरूम में लटका मिला कैदी का शव… 

केरल की तिरुवनंतपुरम जिला जेल में रविवार को एक कैदी का शव जेल के बाथरूम में लटका मिला। पत्तनमथिट्टा के रहने वाले 46 वर्षीय आरोपी राजेश राजेश को 15 दिसंबर को अपनी लिव-इन-पार्टनर सिंधु (47) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आगे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने उसका शव यहां जेल के बाथरूम में लटका हुआ पाया। पुलिस के मुताबिक सुनवाई के दौरान अदालत ने उसको पुलिस रिमांड पर भेजा था और यहां पूजापुरा में तिरुवनंतपुरम जिला जेल में डाल दिया। वहीं आगे की जांच चल रही है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी राजेश ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका सिंधु पर धारदार हथियार से हमला किया था। सिंधू हमले के समय एक दुकान के पास खड़ी थी और उसी समय राजेश ने उसकी हत्या कर दी थी। हालांकि गर्दन, सिर और हाथों में गंभीर चोट लगने के बाद महिला को पुलिस को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

Exit mobile version