नई दिल्ली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार के एक सदस्य और एक स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव होने को बावजूद फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आयसोलेट होने की सलाह दी है. प्रियंका ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा- मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक स्टाफ कल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊं.
A member of my family and one of my staff have tested positive for COVID-19 yesterday.
I have tested negative today however the doctor has advised that I remain isolated and test again after a few days.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2022
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग कोरोना के 4000 केस मिले हैं.
इतना ही नहीं चौंकाने वाली बात ये है कि जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे केसों में 84% पॉजिटिव आ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में रविवार को कोरोना 3194 केस थे. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 4.59% था. सोमवार को राजधानी में 4000 केस मिले. पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 6.5% हो गया.
ओमिक्रॉन को अधिक संक्रामक बताया जा रहा है और इसी के मद्देनजर कई राज्यों में ऐहतियातन पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. स्कूल-कॉलेज, जिम, सिनेमा हॉल समेत कई चीजें बंद हैं. नाइट कर्फ्यू भी लागू है.