चंडीगढ़
पंजाब विधानसभा चुनाव के दिन क़रीब आते ही नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। पंजाब कांग्रेस विपक्षी दलों पर निशाना साध रही है। तो वहीं विपक्षी दल भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सीएम चन्नी पर झूठे विज्ञापन देकर सार्वजनिक धन के धोखाधड़ी और ग़लत इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर शिरोमणि अकाली दल की सरकार सत्ता में आती है तो चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करना अपराध है। सीएम ने 36 हज़ार संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का विज्ञापन देकर अपराध किया है। शिअद अध्यक्ष ने लगाए आरोप शिअद अध्यक्ष ने लगाए आरोप सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संविदा कर्मचारियों को पक्का करने का दावा कर कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। पंजाब के राज्यपाल कर्मचारियों के नियमितीकरण की सिफारिश करने वाली फाइल लेकर बैठे हैं, हक़ीकत में संविदा कर्मचारियों की सीएम के दफ़्तर में है। सीएम इस तरह की घटिया चाल से कर्मचारियों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम के दफ़्तर में फाइल होने और 31 दिसंबर से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे सीएम चन्नी का राज्यपाल ने पर्दाफाश कर दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए उन्हें सीएम पद पर बने रहने का कोई हक़ नहीं है।