पंजाब पुलिस ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के दो साथी को किया गिरफ्तार

बठिंडा
 पंजाब पुलिस के हाथ उस समय एक बड़ी सफलता लगी जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के दो अन्य साथी हत्थे चढ़ गए। ये दोनों आरोपी रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा में दाखिल होने के लिए बठिंडा से जा रहे थे, तो इस दौरान पुलिस ने इन पर शिकंजा कस दिया। आरोपियों की पहचान मलकीत सिंह और हरदीप सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें बठिंडा पुलिस ने सोमवार रात डबवाली रोड पर स्थित गांव पथराला से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 30 बोर व 32 बोर की पिस्तौलें भी बरामद की हैं।

बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई तरह के हत्या व मर्डर के केस चल रहे हैं, जिन्हें लेकर पुलिस को इनकी तलाश थी। हाल ही में हुए मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को भी इन्होंने खुर्द-बुर्द किया था। फिलहाल पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बडे़ खुलासे किए हैं। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।