भोपाल
राजधानी भोपाल में दो सगी नाबालिग बहनों ने घर में काम के झगड़े को लेकर जहर खा लिया। जिसमें बड़ी बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई। छोटी बहन का इलाज अस्पताल में वेंटिलेटर पर जारी है। भोपाल में दो सगी नाबालिग बहनों के बीच झगड़ा, दोनों ने खाया जहर मिली जानकारी के मुताबिक निशातपुरा थाने के जनता नगर कॉलोनी में रहने वाले हसमुख वर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि 17 साल की सबसे बड़ी बेटी शीतल वर्मा इस साल फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही है और 15 साल की छोटी बेटी शिवानी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। हसमुख के चाचा गुजर जाने के कारण वे मंगलवार को सुबह उनके अंतिम संस्कार में सीहोर गए हुए थे। दोपहर में उनकी पत्नी ने फोन लगाकर बताएं कि शीतल ने जहर खा लिया कुछ देर बाद एक और फोन आएगी 15 साल की छोटी बेटी शिवानी ने भी जेहर खा लिया है। जिसके बाद वे सीहोर से भोपाल पहुंचे। अस्पताल गए तो पता चला कि बड़ी बेटी शीतल की मौत हो गई।
हसमुख ने बताया कि दोनों बहनों के बीच अक्सर घर के काम को लेकर मामूली झगड़ा होता रहता था। दोनों एक दूसरे से काम करने के लिए कहती थी। कभी लगा ही नहीं कि उनके बीच झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि दोनों जहर खा लेंगी। पिता हसमुख ने रोते हुए कहा कि मेरी तो अब दुनिया खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि झगड़े में सबसे पहले बड़ी बेटी ने जहर खाया। उसके बाद डर की वजह से छोटी बेटी शिवानी ने भी जहर खा लिया। उसकी हालत अभी गंभीर है, लेकिन वे पहले से बेहतर है। उसे ऑक्सीजन लगाई गई है। अभी कुछ बोल नहीं पा रही है। उससे बात करने पर ही पता चल पाएगा कि उनके बीच क्या हुआ था।