गलवान में चीनी घुसपैठ को लेकर राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले- मोदी जी चुप्पी तोड़ो

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे विवाद को लेकर तीखा सवाल पूछा है। ट्विटर पर पीएम मोदी पर इस मामले को लेकर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को गलवान घाटी में चीन की घुसपैठ पर चुप्पी तोड़नी चाहिए। राहुल ने कहा, गलवान पर हमारा तिरंगा अच्छा लगता है, चीन को जवाब देना होगा, मोदी जी चुप्पी तोड़ो।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी चीनी घुसपैठ को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। खासकर राहुल गांधी इस मुद्दे पर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर हमला करते रहते हैं। जिस तरह से पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों में चीनी सेना घुसपैठ करती आ रही है उसको लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नाम बदल दिए और इसे चीनी भाषा में कर दिया।
 

राहुल ने ट्वीट करके लिखा, कुछ दिन पहले हम भारत के 1971 के गौरव को याद कर रहे थे। देश की रक्षा, विजय के लिए सही और मजबूत फैसले लेने की जरूरत है। खोखले शब्दों से से जीत नहीं मिलती है। दरअसल यह रिपोर्ट सामने आई थी कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 15 ठिकानों के लिए चीनी शब्द, तिब्बती और रोमन शब्दों के इस्तेमाल का ऐलान किया था, ये सभी ठिकानें अरुणाचल प्रदेश में हैं, जिसे चीन दक्षिण तिब्बत कहता है। हालांकी चीन के इस ऐलान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे कुछ भी नहीं बदलेगा और अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है। इसके कुछ हिस्सों को नया नाम देने से इसके तथ्यों पर कुछ भी असर नहीं पड़ने वाला है।