नई दिल्ली
IND vs SA 5h T20I : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5टी20 मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। मगर यहां का मौसम ऋषभ पंत की मेहनत पर पानी फेरने के साथ भारतीय फैंस को मायूस कर सकता है। दरअसल, भारत में मानसून दस्तक दे चुका है और जून के महीने में बैंगलोर में काफी बारिश होती है, पिछले कुछ दिनों में भी इस जगह पर खूब बारिश हुई है और रविवार को भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में भी बारिश विलन का रोल अदा कर सकती है।
मानसून की वजह से भारत बनाम साउथ अफ्रीका के मैच के दिन तेज तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 20 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा पश्चिम से 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। Weather.com के अनुसार मैच के दौरान बारिश की 76% संभावना है।
भारत ने सीरीज में की जोरदार वापसी
सीरीज के शुरुआती दो मैच क्रमश: 7 और 4 विकेट से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की है। ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका को 48 रनों के अंतर से धूल चटाई, वहीं राचकोट में 82 रनों से इस टीम को पटखनी दी। दोनों ही मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजी शानदार रही।
राजकोट में दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब बोला। 37 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी कर रहे कार्तिक ने अपने T20I करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस खिलाड़ी ने चौथे टी20 में 55 रनों की अहम पारी खेली। सीरीज के फाइनल मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।