14 तक पंजाब-हरियाणा पश्चिमी यूपी में वर्षा का पूर्वानुमान, जम्मू कश्मीर में होगी बर्फबारी  

नई दिल्ली । उत्तर भारत में जारी भीषण शीतलहर के बीच मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 12 से 14 जनवरी के बीच पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सो में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 12 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अनुमान है। इससे मौसम के करवट लेने की संभावना बढ़ गई है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है। 
इसके कारण अगले 3 दिनों के दौरान इन इलाकों में शीत लहर की स्थिति में सुधार होने की संभावना है। 14 तारीख के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 तारीख की सुबह से पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली उत्तर प्रदेश और बिहार में रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं आज के पूर्वानुमान की बात करें तो 11 जनवरी को पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। बुधवार से शीत लहर की स्थिति में कमी आने लगेगी।

Exit mobile version