हनुमान जयंती पर महाआरती करेंगे राज ठाकरे, NCP मंदिर में करेगी इफ्तार के साथ ‘सर्वधर्म’ कार्यक्रम

मुंबई

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे हनुमान जयंती के मौके पर पुणे स्थित मंदिर में महाआरती करने जा रहे हैं इस बात की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों ने दी है। खबर है कि ठाकरे यह पूजा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में करेंगे। इधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की पुणे इकाई ने भी 'सर्वधर्म' कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें हनुमान जयंती और मंदिर में इफ्तार शामिल है।
राज ठाकरे कुमठेकार रोड स्थित हनुमान मंदिर में महा आरती करेंगे। मनसे के नेता अजय शिंदे ने दावा किया है कि ठाकरे ही ने इस मंदिर को दोबारा तैयार करने में मदद की है। जबकि, एनसीपी का कार्यक्रम कारेवनगर के हनुमान मंदिर में आयोजित होगा।

मस्जिद में लाउडस्पीकर पर उठाए थे सवाल
हाल ही में ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए की जाने वाली अजान पर प्रतिक्रिया दी थी। मंगलवार को उन्होंने अपनी इस मांग को दोहराया और सरकार को 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पीछे हटने वाले नहीं है। उन्होंने शिवसेना सरकार को चुनौती दी कि 'जो चाहें, वह कर लें।' मनसे प्रमुख ने कहा था, 'मस्जिदों में लाउड स्पीकर 3 मई तक बंद हो जाने चाहिए नहीं तो हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाएंगे। यह धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा है। मैं राज्य सरकार को कहना चाहता हूं कि हम इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो चाहें कर लें।'

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में रेड करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि वहां रहने वाले लोग 'पाकिस्तान समर्थक' हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मौजूद मदरसों में रेड करने की अपील करता हूं। इन झुग्गियों में पाकिस्तान समर्थक रहते हैं। मुंबई पुलिस को मालूम है कि वहां क्या हो रहा है… हमारे विधायक उनका इस्तेमाल वोट बैंक के लिए कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायकों ने बनवा दिए हैं।'