तेजी से फैल रहा संक्रमण,नए केस साढ़े तीन लाख, 703 लोगों ने गंवाई जान

  नई दिल्ली

Covid Cases in India: कोरोना के केसों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस भी 20 लाख के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जो कि चिंता में डालने वाला आंकड़ा है.

बता दें कि देश में आज कल से 29,722 ज्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 फीसदी है.

फिलहाल 6 राज्यों में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि क्या बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 6 राज्यों में फिर से लॉकडाउन लग सकता है।

डरा रहा मौत का आंकड़ा

कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 703 पहुंचना अपने आप में डराने वाला नंबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा कई महीनों बाद हुआ है. आखिरी बार इससे ज्यादा मौतें 28 अक्टूबर 2021 को हुई थीं. तब 807 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी. इसके बाद कुछ दिन मौत का नंबर 600 के पार गया था लेकिन 700 पार यह तब से अब पहली बार गया है.

फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव मरीज 20,18,825 हैं. अबतक कोरोना की वजह से 4,88,396 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो इसके मामले बढ़कर 9,692 हो गए हैं. यह कल के मुकाबले 4.36 फीसदी ज्यादा हैं.

कहां मिले कितने केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,197 नए कोविड मामले सामने आए. वहां 37 मौतें और 52,025 रिकवरी दर्ज की गई थीं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 2,58,569 हैं. 5,708 नए मामले सिर्फ मुंबई में सामने आए थे. वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 28,561 नए कोविड मामले और 39 मौतें दर्ज की गईं. वहीं राजधानी दिल्ली में कल 12306 कोरोना केस मिले थे और 46 लोगों ने जान गंवाई थी.

कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 160.43 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

6 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विशेष रूप से 6 राज्यों में सकारात्मकता दर में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। भारत में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं और पिछले एक हफ्ते में साप्ताहिक सकारात्मकता दर करीब 16 फीसदी के आंकड़े को छू गई है। भारत की कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि 'महामारी के हालात बताते हैं कि तीसरी बार उछाल देश के लगभग सभी हिस्सों में फैल गया है, लेकिन मौतों में कमी आई है।

इन 6 राज्यों में हालात चिंताजनक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 राज्यों के हालात पर चिंता जताई है। इन राज्यों में 13 जनवरी को समाप्त सप्ताह की तुलना में 20 जनवरी को समाप्त सप्ताह में साप्ताहिक सकारात्मकता दर में वृद्धि हुई है।

– महाराष्ट्र (20.35% बनाम 22.12%)

– कर्नाटक (6.78% बनाम 15.12%)

– तमिलनाडु (10.70% बनाम 20.50%)

– केरल (12.28% बनाम 32.34%)

– दिल्ली (21.70% बनाम 30.53%)

– उत्तर प्रदेश (3.32% बनाम 6.33%)