उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर 26 लाख 40 हजार की लूट

सिवान
बिहार के सिवान जिले में रामराज्य मोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस के ठीक सामने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने 26 लाख 40 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है। कर्मियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिए हैं। बताया जाता है कि घटना के समय बैंक में केवल दो महिला कर्मी मौजूद थी। बैंक के पास सुरक्षा कर्मी का नहीं होना बताया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर बैंक व बाहर में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। घटना को अंजाम देने आए सभी अपराधी मुँह में मास्क व हेलमेट पहने हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये बैग में भरकर फरार हो गए।

 

Exit mobile version