हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करना चाहता है RSS, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह भी कर चुके हैं मांग

नई दिल्ली

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का मुद्दा उठाया है। देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरीखे नेता पहले ही इसकी मांग कर चुके हैं। संघ जनवरी महीने में पांच से सात जनवरी तक समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत विविध संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक करने वाला है। इसकी जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें हैदराबाद का नाम भाग्यनगर लिखा है।

आरएसएस ने सुनील आम्बेकर के हवाले से अपने ट्वीट में लिखा, 'अखिल भारतीय समन्वय बैठक : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बंधित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत विविध संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक अगले माह 5 से 7 जनवरी, 2022 को भाग्यनगर (हैदराबाद), तेलंगाना में आयोजित हो रही है।' आपको बता दें कि इस बैठक में बीजेपी भी शामिल होगी।

अखिल भारतीय समन्वय बैठक :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बंधित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत विविध संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक अगले माह 5 से 7 जनवरी, 2022 को भाग्यनगर (हैदराबाद), तेलंगाना में आयोजित हो रही है।
इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष सहित संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के अन्य शीर्ष पदाधिकारी इस वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। आपको बता दें कि आरएसएस हर सास इस तरह की बैठक करता है।