देश

सचिन पायलट ने दिया राजस्थान के लिए खास सियासी संदेश

जयपुर
राजस्थान में कद्दावर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गाया एक गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गीत के बोल हैं, ‘जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां…’ सचिन पायलट ने यह गीत एक चैरिटी प्रोग्राम के दौरान गाया। वैसे तो यह एक फिल्मी गीत है, लेकिन राजनीति से जुड़े लोगों के हर कदम को सियासत से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में इस बात के कयास लगने शुरू हो गए कि पायलट ने यह गीत गाकर क्या संकेत दिए हैं? 

50 साल कहीं न जाने की बात कही
असल में सचिन पायलट को हाल ही में संगठन से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारियां मिली हैं। ऐसे में राजनीतिक हलकों में इस बात की कयासबाजी चल रही थी कि इसके बाद पायलट को राजस्थान से दूर जाना पड़ेगा। उधर राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच सबकुछ ठीक चल भी नहीं रहा है। ऐसे में इन अटकलों का जोर पकड़ना लाजिमी है। हालांकि हाल ही हमें एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट ने कहा था कि अगले 50 साल तक वह कहीं नहीं जाने वाले। इन सबके बीच एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान गाए उनके गीत को भी इस बात से जोड़कर देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल
सचिन पायलट ने जैसे ही इस गीत की क्लिप अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की यह वायरल हो गई। पायलट के प्रशंसक उनके इस हुनर की खूब तारीफ कर रहे हैं। अभी तक करीब 60 हजार लोग उनके द्वारा शेयर की गई इस वीडियो क्लिप को देख चुके हैं। वहीं वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि सचिन के गीत को सुनकर वहां मौजूद लोगों ने भी खूब लुत्फ उठाया है।

दोनों गुटों में खिंची हुई है तलवार
उधर राजस्थान कांग्रेस में पायलट और गहलोत गुट के बीच तनातनी लगातार बनी हुई है। आए दिन दोनों पक्षों के समर्थक कुछ न कुछ बयान दे देते हैं, जिससे खेमेबाजी साफ जाहिर हो जाती है। हाल ही में गहलोत के एक राजनीतिक सलाहकार संयम लोढ़ा ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट पर हमला बोला था। इसके अलावा कुछ दिन पहले ट्विटर पर राजस्थान मांगे पायलट ट्रेंड कर रहा था। इससे भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि सचिन और अशोक गहलोत के बीच अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button