सारा तेंदुलकर शॉपिंग करने निकलीं, वीडियो वायरल, फैंस ने जेनिफर लॉरेंस से की तुलना

नई दिल्ली
सारा तेंदुलकर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा हैl इसे फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसे 50 मिनट में 15000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर 77 के लगभग कमेंट किए गए हैंl वीडियो में सारा तेंदुलकर को व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्लैक कलर की पैंट पहनकर बिल्डिंग में जाते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने हाथों में दो बैग ले रखे हैंl

सारा तेंदुलकर की वीडियो शेयर करते हुए विरल भयानी ने लिखा है, 'कितनी सुंदर है सारा तेंदुलकरl' इस पर अब कमेंट करने वालों की लाइन लग गई हैl कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, 'वह साउथ मुंबई के आंटी की तरह लग रही हैl' एक ने लिखा है, 'पैसे का कमाल बाबू भैयाl' एक ने लिखा है, 'मैन ऑफ द मैच बनने के बाद की शॉपिंगl' एक ने लिखा है, 'नेपाली लगती हैl' वहीं एक ने उनकी तुलना जेनिफर लॉरेंस से की हैl' वहीं कई लोगों ने उनकी सराहना भी की है और वीडियो पर खूबसूरत, नाइस, अमेजिंग जैसे कमेंट्स कर रहे हैl

सारा तेंदुलकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी है
सारा तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैl उन्होंने यह नाम सहारा कप जीतने के बाद रखा थाl सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है और वह इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैंl उन्होंने बतौर क्रिकेटर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम पर बनाए हैंl

सारा तेंदुलकर फिल्मों में काम कर सकती हैं
सारा तेंदुलकर के बारे में कहा जाता है कि वह फिल्मों में काम कर सकती हैंl सारा तेंदुलकर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती हैl हाल ही में उन्होंने अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीl जोकि वायरल हो रही हैंl