सत्येंद्र जैन बोले- मामले स्थिर, कम हो सकती है संक्रमण की रफ्तार

नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने पांबदियों को और भी सख्त कर दिया है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले स्थिर हो गए हैं और जल्द ही संक्रमण कम होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बुधवार को लगभग 25,000 मामले आ सकते हैं। जैन ने रेखांकित किया कि पॉजिटिविटी रेट यह निर्धारित नहीं कर सकती कि मामले पीक पर हैं या नहीं। उन्होंने कहा, 'अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर हो गई है और मामलों में कमी आई है। अभी भी कई बेड खाली हैं।'

मुंबई से कोरोना मामलों की तुलना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वहां केस कम होने लगे हैं और यहां भी यही स्थिति होने की संभावना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यदि अगले दो-तीन दिनों में मामले कम होते हैं तो प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हुई थी। महीने के पहले 11 दिनों में 93 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं पिछले पांच महीनों में 54 मौतें दर्ज हुई थीं। इसमें दिसंबर में नौ, नवंबर में सात, अक्टूबर में चार, सितंबर में पांच और अगस्त में 29 मौतें हुईं। इससे पहले जुलाई में वायरस की वजह से दिल्ली में 76 लोगों की जान गई थी। मंत्री ने कहा, 'गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही हैं। ज्यादा लोग कोरोना वायरस के इलाज के लिए अस्पताल नहीं आ रहे हैं।'