भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऐसे बचा रही SDRF, सेना भी जुटी

पिथौरागढ़
देश के उत्तरी हिस्सों में भारी बर्फ़बारी और बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच पर्यटक भी सर्दियों के सैर-सपाटे पर जा रहे हैं। उत्तराखंड के हिस्सों में मौसम खराब होने पर पर्यटकों की शामत आ गई है, और ऐसे में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के जवान उनकी मदद कर रहे हैं। आज एसडीआरएफ की टीम ने भारी बर्फबारी के बीच धारचूला में फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बचाया। इसकी 1 तस्वीर भी सामने आई है।

 एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि, इन दिनों राज्य में भारी बर्फ़बारी और बारिश की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ख़ास तौर से उत्तरी हिस्से में पारा काफ़ी नीचे है। मगर ऐसे समय में भी भारतीय सेना के जवान तमाम मुश्किलों के बावजूद ड्यूटी पर तैनात हैं। बर्फीली हवा के थपेड़ों में पहरा देते भारतीय सेना के जवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इन दिनों उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर और औली में बर्फबारी के दृश्य देखने लायक हैं। यहां के अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर भी लोग बर्फबारी के बीच मस्ती करने पहुंच रहे हैं। हालांकि, बद्रीनाथ मंदिर दर्शन के लिए बंद है, लेकिन जो मुसाफिर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, वे यहां की ठंड और बर्फ का खूब अहसास कर रहे हैं।

कई कई फीट बर्फ जम जाती है बद्रीनाथ धाम वही मंदिर है जहां सर्द ऋतु में कई-कई फीट बर्फ जम जाती है। यह उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। ये हजारों फीट उूंचाई पर स्थित है। यहां सर्दियों के समय में पट दर्शनार्थियों के लिए बंद रहते हैं।