मुंबई में 7 जनवरी तक धारा-144, आज CM की इमरजेंसी मीटिंग, कोरोना की पाबंदियां बढ़ाईं

मुंबई
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्‍य में फिर से पाबंदियां लगने लगी हैं। यहां कोरोनावायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लोगों पर हावी होता जा रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राजधानी मुंबई में आज से धारा-144 लागू कर दी है। यह आदेश 7 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेंगे। बीएमसी की ओर से बताया गया है कि, आज यानी 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी गई है।

रजिस्टर करें और 1000 रुपये के अमेजन वाउचर जीतने का मौका पाएं महाराष्ट्र में भयावह हुआ कोरोना महाराष्ट्र में भयावह हुआ कोरोना बीएमसी ने बताया कि, दुबई सहित यूएई के अन्‍य इलाकों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री जो मुंबई के निवासी हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से 7-दिवसीय होम क्वारंटाइन से गुजरना होगा, वहीं उनके आगमन पर आरटी-पीसीआर टेस्‍ट भी किया जाएगा। यह टेस्‍ट ऐसे सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा। वहीं, महाराष्ट्र के कोरोना से प्रभावित इलाकों में पुलिस की गश्‍त चल रही है। डॉक्‍टरों के मुताबिक, राज्‍य में अब भयावह रूप ले चुका है। यहां 85 नए ओमिक्रॉन संक्रमित केस मिले हैं।

राजधानी मुंबई में केस दोगुने हुए राजधानी मुंबई में केस दोगुने हुए राजधानी मुंबई में केस दोगुने हो गए हैं। मुख्‍यमंत्‍री ने कोविड टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से बताया गया कि, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 85 ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। जिन्‍हें मिलाकर कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। हालांकि, इसमें से 34 मरीज मुंबई, 3-3 नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़, 2-2 मरीज नवी मुंबई और पुणे से हैं। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, आज फिर एक बार महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है।