कोरोना बूस्टर डोज लगवाने सिरसा में पहुंचे सीनियर सिटीजन व हेल्थ वर्कर्स, बोले- सराहनीय प्रयास

सिरसा
जिले में सोमवार से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई। पहले दिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर वे लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैसेज भेजे गए थे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों ने बूस्टर डोज लगवाने के बाद कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है। इससे बुजुर्ग संक्रमण से बच सकेंगे। पहले दिन हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है। जिले में करीब एक लाख 60 हजार लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।