शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा, 46 से ज्यादा विधायकों का समर्थन

मुंबई
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि अभी उनके पास 46 से ज्यादा विधायकों का समर्थन हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी विधायक शिवसेना  और सहयोगी दल के विधायक हैं। शिंदे ने कहा कि उनके पास 37 से ज्यादा शिवसेना के विधायक हैं। आगे का फैसला विधायकों के साथ बैठक के बाद तय किया जाएगा।

कई टीवी चैनलों से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि हम बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा को आगे लेकर जाएंगे। मेरी विधायकों से बात हुई है। उद्धव से इसी बारे में बात हुई है। क्या हम बीजेपी के स्टेट में क्यों नहीं जा सकते हैं। हम खुद यहां आए हैं।

शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे से बातचीत की बात स्वीकर करते हुए कहा कि मेरी उनसे बात होती रहती है, कल भी हुई है। वहीं एनसीपी-कांग्रेस से अलग होने के सवाल पर शिंदे ने कहा कि हम हिंदुत्व की विचारधारा का समर्थन करते हैं और अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय करेंगे।

Exit mobile version