किसी ने सोचा था कैप्टन हट सकते हैं, गुरु ने राजाओं के दरवाजे बंद कर दिए: नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह और सुल्तानपुर लोधी सीट से विधायक नवतेज चीमा के बीच जारी घमासान चल ही रहा था कि अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और राणा गुरजीत सिंह पर निशाना साधा है। अमरिंदर सिंह से सिद्धू की अनबन किसी से छिपी नहीं लेकिन अब नौबत यह आ गई है कि सिद्धू एक रैली में अपने समर्थकों के सामने राणा गुरजीत सिंह का भी मखौल उड़ाते दिखे। खुद को 'गुरु' संबोधित करते हुए सिद्धू ने यह कहा कि उन्होंने राणाओं और राजाओं के दौर को खत्म करवा दिया।

दरअसल, सिद्धू नवतेज चीमा के पक्षधर हैं। चीमा सुलतानपुर लोधी से अपने लिए विधानसभा चुनाव में टिकट पाना चाहते हैं लेकिन राणा गुरजीत सिंह अपने बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह को भी इसी सीट से लड़वाना चाहते हैं। सिद्धू ने न सिर्फ चीमा के समर्थन में रैली की, बल्कि उन्होंने लोगों से यह अपील भी की कि वे अगले 10 सालों के लिए चीमा को अपना 'सरदार' बनाए रखें।

खबर के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह और गुरजीत राणा पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, 'मुझे घर बैठा दिया गया। किसने किया था ये? कैप्टन ने। क्या कभी किसी ने सोचा था कि कैप्टन को हटाया जाएगा? वह मेरे लिए दरवाजे बंद करना चाहते थे। कैप्टन, मुझे देखो…मैं गुरु नानक की धरती पर खड़ा हूं। गुरु ने राजा और राणा का दौर खत्म कर दिया।' अपनी तरफ इशारा करते हुए सिद्धू ने कहा, 'गुरु ने मेरे जैसे सेवक बनाए हैं। यह उनका आशीर्वाद है कि आज कैप्टन घर पर बैठे हैं। वह अब पीएम मोदी के पीछे हैं। उसने आप सभी को कठपुतली बना दिया।'

Exit mobile version