J&K में आतंकी हमले में जख्मी SPO ने तोड़ा दम, 24 घंटे में दो हत्याओं से दहशत

श्रीनगर
जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार को एक विशेष पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस बात की पुष्टि पुलिस ने की है। खबर है कि अज्ञात हमलावरों ने SPO के घर में घुसकर गोली मारी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। खास बात है कि बीते 24 घंटों के दौरान यह दूसरी हत्या है। गुरुवार को आतंकियों ने राहुल भट नाम के कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने पुलिसकर्मी रियाज अहमद को सिर और छाती में गोली मारी थी। इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी थी कि आतंकवादियों ने कॉन्स्टेबल रियाज अहमद ठोकेर को पुलवामा के गुडरू स्थित आवास पर गोली मारी थी। घटना के तुरंत बाद ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। फिलहाल, हमलावरों की तलाश जारी है।

Exit mobile version