चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए  मजबूत स्वास्थ्य देखभाल एवं आपात प्रबंधन अवसरंचना तैयार होगी 

नई दिल्ली । केंद्र सरकार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए मजबूत स्वास्थ्य देखभाल एवं आपात प्रबंधन अवसरंचना तैयार करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि यह त्रिस्तरीय ढांचा होगा ताकि श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ बैठक के बाद मांडविया ने यह बात कही। रावत ने उन लाखों श्रद्धालुओं के वास्ते स्वास्थ्य एवं आपात अवसंरचना के विकास में केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया है जो हर साल चारधाम की यात्रा पर जाते हैं।
बयान के अनुसार रावत ने मांडविया को इस दुर्गम मार्ग पर तीर्थयात्रियों के सामने आने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों, पिछले कुछ सालों में हृदयाघात जैसी आपात स्वास्थ्य स्थिति के कारण कई यात्रियों की मौत के बारे में बताया। उत्तराखंड के मंत्री ने कहा कि जान गंवाने वाले यात्रियों में से कई अन्य गंभीर बीमारियां से भी पीड़ित रहते हैं। मांडविया ने केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा, ‘‘तीर्थयात्रा पर जाने वालों के लिए यथाश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल एवं स्वास्थ्य आपात अवसंरचना उपलब्ध करायी जाएगी।