ज्वाला जी मंदिर में अचानक चली गोली, पुलिस ने वकील को पकड़ा 

चंडीगढ़ । ज्वाला जी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। यह गोली पटियाला के एक वकील दविंदर की लाइसेंसी पिस्टल से गलती से चली है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद दविंदर के खिलाफ केस दर्ज कर उस गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती धारा में केस दर्ज होने के कारण बाद में उसे थाने से ही जमानत दे दी गई।
जानकारी के अनुसार बुड़ैल के ज्वाला जी मंदिर में मंगलवार को स्वर्गीय जगदगुरु पंचानंद गिरी महाराज को समाधि दी जा रही थी। इसी दौरान जूना अखाड़ा के हरी गिरी महाराज वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भीड़ होने पर लोगों को अपनी-अपनी जगह पर बैठने का आग्रह किया।
तभी वहां मौजूद दविंदर का लाइसेंसी पिस्टल फर्श पर गिरा और एक गोली चल गई। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं और सीधा खिड़की के शीशे पर जाकर लगी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गई।