पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। गुरुवार को एनजीओ लॉयर्स वॉयस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए मांग की गई थी, कि पीएम की सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए पंजाब सरकार को उचित निर्देश दिए जाएं। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से याचिका की एक-एक कॉपी केंद्र और पंजाब सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए शुक्रवार यानी आज सुनवाई करने का फैसला लिया।

आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे। रैली के लिए जाते वक्त एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला उस वक्त फंस गया, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया। पीएम मोदी का काफिला इस फ्लाईओवर पर करीब 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा और इसके बाद प्रधानमंत्री वापस लौट गए। लौटते वक्त पीएम मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार के अधिकारियों से कहा कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दीजिएगा कि मैं जिंदा वापस लौट रहा हूं।

हटाए जाएं पंजाब के डीजीपी और गृह मंत्री-
भाजपा पीएम की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब के राज्यपाल से भी मिला। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मांग की, कि इस मामले में हुई लापरवाही के लिए पंजाब के डीजीपी और गृह मंत्री को हटाया जाना चाहिए। वहीं, इस पूरे प्रकरण पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और उनका इरादा पीएम के ऊपर हमले का नहीं था। मुख्यमंत्री चन्नी ने पीएम की सुरक्षा में चूक होने की बात से इंकार किया। हालांकि सीएम चन्नी ने कहा कि वो इस मामले की जांच करा रहे हैं।