सुशांत के फैन ने दी आदित्य ठाकरे को मारने की धमकी, बेंगलुरु से हुआ गिरफ्तार
नई दिल्ली
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे को हाल ही में एक शख्स ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में अब मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने बेंगलुरु से जयसिंह राजपूत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इसी शख्स ने 8 दिसंबर को मंत्री को फोन किया था और कॉल ना मिलने पर उनके लिए धमकी भरे मैसेज छोड़े। तब से ही मुंबई पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी तलाश कर रही थीं। वहीं पूछताछ में आरोपी ने खुद को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का फैन बताया है।
दरअसल पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित प्लैट में मिला था। शुरू में मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला बताया, लेकिन उनके फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। उस दौरान महाराष्ट्र सरकार, सीएम उद्धव ठाकरे और मंत्री आदित्य ठाकरे पर इस मामले को दबाने का आरोप लगा था। इसी वजह से सुशांत के फैन्स आदित्य से नाराज चल रहे। ताजा मामले में गिरफ्तार शख्स ने खुद को सुशांत का फैन बताया। इसी वजह से उसने कैबिनेट मंत्री को फोन करके धमकी दी थी। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
मैसेज में कही थी ये बात मंत्री का फोन नहीं मिलने पर मैसेज रिकॉर्ड करने का ऑप्शन आया था। जिस पर आरोपी ने कहा कि 'तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा, अगला नंबर तेरा है'। इसके बाद उसने कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मामला सीएम के बेटे और कैबिनेट मंत्री से जुड़ा था, इस वजह से तुरंत पुलिस भी हरकत में आ गई थी। सुशांत सिंह की बहन श्वेता ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर होना पड़ा गया ट्रोल, यहां देखेंसुशांत सिंह की बहन श्वेता ने पोस्ट की ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया पर होना पड़ा गया ट्रोल, यहां देखें सीबीआई भी नतीजे पर नहीं पहुंची आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद सबसे पहले मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इसे सुसाइड बताया। बाद में एक्टर के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस ने भी जांच शुरू की। बाद में ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और वहां से सीबीआई जांच को मंजूरी मिल गई, लेकिन अभी तक जांच एजेंसी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।