तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे मंत्रिमंडल में होंगे शामिल…

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उधयनिधि अपने पिता के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शामिल हो रहे हैं।वो पहली बार विधायक चुने गए हैं और दक्षिण भारत के मशहूर एक्टर भी हैं। तमिल कैलेंडर के हिसाब से 14 दिसंबर का दिन शुभ माना जाता है इसीलिए उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए इस तारीख को चुना है और वो कल शपथ लेंगे। उधयनिधि चेपक-थिरुवल्लिकेनी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उनको युवा कल्याण, खेल विकास और विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन जैसे विभाग मिलने की संभावना है।

राजभवन की तरफ से बताया गया कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेपौक-थिरुवल्लिकेनी सीट से विधायक उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने के लिए राज्यपाल आरएन रवि से सिफारिश की थी। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी है। उसमें बताया गया है कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार 14 दिसंबर को राजभवन के दरबार हॉल में सुबह साढ़े नौ बजे आयोजित किया जाएगा। 45 वर्षीय उदयनिधि पहली बार विधायक चुने गए हैं। वह अभिनेता और फिल्मकार हैं।

14 दिसंबर को लेंगे शपथ

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 14 दिसंबर शुभ तमिल महीने कार्तिगई का तपस्या दिवस है और उधयनिधि को सुबह 9:30 बजे शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि स्टालिन डीएमके के तर्कवादी आदर्शों के अनुरूप नास्तिक होने का दावा करता है लेकिन उधयनिधि की मां दुर्गा स्टालिन और स्टालिन के दामाद सबरीसन आस्तिक हैं। संयोग से स्टालिन को खुद अपने पिता और डीएमके के संरक्षक दिवंगत एम करुणानिधि के सामने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। एम के स्टालिन ने 50 के दशक के अंत में पहली बार मंत्री पद संभाला था। परिवार के दो सदस्यों ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उधयनिधि की मां नहीं चाहती थीं कि उनके बेटे को भी पिता की तरह ही राजनीति में बहुत दिन इंतजार करना पड़े।