नागपुर में भीषण सड़क हादसा टवेरा और ट्रक की टक्कर 7 लोगों की मौत

नागपुर
 महाराष्ट्र के नागपुर-उमरेड़ हाइवे पर दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उमरगांव के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, टवेरा एसयूवी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें टवेरा सवार 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को नागपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात साढे दस बजे के करीब टवेरा उमरेड से नागपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान उमरगांव के पास टवेरा की टक्कर ट्रक से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टवेरा के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक में 6 पुरुष और 1 महिला शामिल है. सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

कुछ घंटे तक बाधित रहा हाईवे

हादसे के बाद नागपुर उमरेड़ हाईवे कुछ घंटे के लिए बाधित रहा. हाईवे के दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई. उधर, हादसे की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन के जरिए दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हो सकी.
 
नागपुर के बेझनबाग इलाके के रहने वाले थे मृतक

मृतकों की पहचान अश्विन गेडाम, स्नेहा भुजाडे, आशिष भुजाडे, सागर शेंडे, नरेश डोंगरे, पद्माकर भालेराव और मेघना पाटील के रूप में हुई है. ये सभी नागपुर के बेझनबाग इलाके के रहनेवाले थे. वहीं, घायल की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. संभावना है कि वह टवेरा का ड्राइवर होगा. फिलहाल घायल की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. उसका इलाज नागपुर के सरकारी अस्पताल में जारी है.