तेलंगाना: 20 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरा, चार लोगों की मौत और एक घायल

 हैदराबाद
 
तेलंगाना के यादाद्री-भोंगिर जिले के मंदिर नगर यादगिरिगुट्टा में शुक्रवार को एक इमारत का छज्जा गिरने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि करीब 20 साल पुरानी इस इमारत के भूतल पर दुकान और पहली मंजिल पर एक आवास था। यादगिरिगुट्टा यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने बताया कि इस इमारत का छज्जा उसके नीचे बैठे चार व्यक्तियों पर गिर गया। पुलिस ने बताया कि इससे इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार संदेह है कि इस घटना की वजह खराब गुणवत्ता का निर्माण है।

कुछ दिनों पहले ही दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी। इस घटना में सात मजदूर इमारत के अंदर ही फंस गए थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 5 को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 1 खुद बाहर आ गया था और उसने ही और लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी दी थी।