मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भयानक हादसा, एक बच्चे समेत तीन की मौत चार गंभीर रूप से घायल

पालघर । मुंबई से सटे पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर रविवार को हुए भीषण हादसे में एक मासूम बच्चा समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हुए हैं. घटना पालघर के महालक्ष्मी के पास एक वैगनआर कार का हुआ. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक मासूम भी शामिल है। घायलों को कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका का इलाज चल रहा है। हादसे में मारे गए लोगों के नाम नरोत्तम छना राठौड़ (65) केतन नरोत्तम राठौड़ (32) तथा अरवि दीपेश राठौड़ (एक साल) है. वहीं हादसे में घायलों के नाम दीपेश नरोत्तम राठौड़ (35) तेजल दीपेश राठौड़ (32) मधु नरोत्तम राठौड़ (58) और स्नेहल दीपेश राठौड़ (ढाई साल) है. 

Exit mobile version