श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित रैनवाड़ी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान और सीआरपीएफ के जवानों ने हिस्सा लिया। एनकाउंटर में दो आतंकियों को सुरक्षार्मियों ने मार गिराया। इन आतंकियों के पास से कई हथियार, गोली-बारूद बरामद किए गए हैं। एनकाउंटर में जो आतंकी मारे गए हैं उसमे से एक आतंकी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी में से एक आतंकी पहले पत्रकार था और वह न्यूज पोर्टल चलाता था।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में मारा गया आतंकी रईश अहमद भट्ट पहले पत्रकारथा, वह अपना ऑनलाइन न्यूज पोर्टल वैली न्यूज सर्विस अनंतनाग से चलाता था। 2021 में वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। उसके खिलाफ आतंकी अपराध के पहले से ही दो एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस ने अहम भट्ट का पहचान पत्र भी जारी किया है, जिसमे लिखा है वह वैली न्यू सर्विस का एडिटर इन चीफ था।
पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में आतंकी संगठन LeT/TRF के दो स्थानीय आतंकी मारे गए हैं। दोनों ही हाल में हुई कई आम नागरिकों की हत्या और आपराधिक मामलों में शामिल थे। एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाकर्मियों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी, जिसे बाद यह एनकाउंटर शुरू हो गया।