नई दिल्ली
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में अब एक और गैंगस्टर की एंट्री हो गई है। खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के कथित साथी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने मूसेवाला की हत्या को 'बदला' बताया है। रविवार को पंजाबी सिंगर की जवाहर के गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कत्ल की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जेल में बंद बदमाश बिश्नोई के कथित साथी सचिन बिश्नोई ने खास 'कॉल' पर सिंगर की हत्या की बात कबूली थी। रिपोर्ट के अनुसार, कथित कॉल पर गैंगस्टर ने कहा कि 'उसने अपने हाथों से सिद्धू को मारा है।' जब पूछा गया कि क्या यह काम पब्लिसिटी के लिए किया गया था? इसपर जवाब आया कि यह बदला था, क्योंकि मूसेवाला ने उनके 'भाई विकी मिद्दूखेड़ा' उर्फ विक्रमजीत सिंह मिद्दूखेड़ा के खत्म कराया था। विकी युवा अकाली नेता था, जिसकी अगस्त 2021 में मोहाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, सचिन ने कहा, 'मामले में पकड़े गए सभी गैंगस्टर्स कौशल गैंग के थे और सभी ने मूसेवाला के नाम का खुलासा किया था।' मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्ड बराड़ नाम के गैंगस्टर ने ली है। इसपर सचिन ने कहा, 'वह हमारा भाई है। उसके भाई का भी इन लोगों ने मर्डर कर दिया था।'
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलर ने हथियारों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा, 'हम उनके नाम नहीं बताएंगे, हमारे पास और ज्यादा खतरनाक हथियार हैं, जो लोगों ने हॉलीवुड फिल्मों में देखे होंगे।' रिपोर्ट के मुताबिक, उसने 'चेतावनी' दी और आरोप लगाए कि मूसेवाला की गैंग ने मनकीरत औलख को दो दिनों में मारने की धमकी दी है। उसने कहा, 'लेकिन धमकी से कुछ नहीं होता। कुछ लोग कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम गैंग के दूसरे सदस्यों को जल्दी मारने वाले हैं।'