सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पी रहा था पुलिस अफसर, कोर्ट ने दिया 100 बोतलें बांटने का आदेश

अहमदाबाद

 

गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने ऑनलाइन सुनवाई के दौरान शालीनता से पेश नही आने पर एक पुलिस अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ खाना-पीना अनुशासनहीनता जैसा कार्य है। चाहे अधिकारी हों या अधिवक्ता या कोर्ट की प्रक्रिया से जुड़े अन्य लोग, सभी को कोर्ट की गरिमा का ख्याल रखकर काम करना चाहिए।

मुख्य न्यायाधीश ने मंगलवार को ऑनलाइन सुनवाई के दौरान ‘कोल्ड ड्रिंक’ पीते पाये जाने पर एक पुलिस अधिकारी को बार एसोसिएशन को कोल्ड ड्रिंक की 100 बोतलें वितरित करने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले भी ऑनलाइन सुनवायी के दौरान एक वकील द्वारा समोसा खाने के लिए उसे फटकार लगायी थी।

मुख्य न्यायाधीश ने गौर किया था कि मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक एएम राठौर कुछ पी रहे हैं, जोकि कोल्ड ड्रिंक जैसा प्रतीत हो रहा था। इस पर उन्होंने अधिकारी को उसके व्यवहार के लिए फटकार लगायी और उसे बार एसोसिएशन को कोल्ड ड्रिंक की 100 बोतलें वितरित करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा।

Exit mobile version