टीचर ने दी बच्ची को खड़े होने की सजा, बच्ची वहीं गिर और फिर उसकी मौत हो गई 

बेंगलुरु । कर्नाटक के बेंगलुरु में स्कूल टीचर ने प्राइमरी कक्षा के छात्रों को खड़े होने की सजा सुनाई। सजा के दौरान बच्ची को चक्कर आया और वह वहीं गिर गई। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, निशिता गंगम्मागुडी के प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। टीचर ने किसी बात को लेकर क्लास के सभी बच्चों को सजा दी। टीचर ने बच्चों के क्लास के अंदर बैठकर नहीं, बल्कि खड़ा रहकर पढ़ाई करने की सजा दी। इस दौरान निशिता को चक्कर आया और वह गिर गई। स्कूल वालों ने निशिता को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल के लिए शनिवार को स्कूल में पहुंची। यहां टीचरों सहित स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि निशिता के पिता नागेंद्र भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड में काम करते हैं। उनका घर डोड्डनचेन्नप्पा में है।