युवक दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा था, अपराधियों के इशारे पर नहीं रोकी बाइक तो मार दी गोली

आरा तरारी
भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के कोसडीहरा नहर रोड पर सेदहां गांव के पास सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। पीठ में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज बिक्रमगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक सेदहां गांव निवासी कृष्ण रंजन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि निखिल कुमार अपने दोस्तों के साथ सोमवार की शाम पार्टी में बगल के बक्संडा गांव गया था। रात करीब साढ़े दस बजे तीनों दोस्त बाइक से गांव लौट रहे थे। उस दौरान कोसडीहरा नहर रोड पर सेदहां से कुछ पहले बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी खड़े थे।

बदमाशों की बाइक खड़ी थी और इंडिकेटर जल रहा था। नजदीक पहुंचने पर अपराधियों ने तीनों दोस्तों को रोकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार तीनों दोस्त तेजी से भागने लगे। तभी बदमाशों ने गोली चला दी, जो पीछे बैठे निखिल के पीठ में जा लगी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गये। पीरो एसडीपीओ भी पहुंचे और तफ्तीश की। इस दौरान पुलिस ने युवक के दोनों दोस्तों सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। पुलिस पूरी रात छापेमारी करती रही। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। गोली मारने वालों की पहचान की कोशिश की जा रही है। धरपकड़ के लिये छापेमारी भी की जा रही है। जल्द ही मामला क्लीयर हो जायेगा। वहीं अभी तक इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है।

गांव पहुंचने के बाद बाइक से गिर तड़पने लगा युवक, तब लगी गोली लगने की भनक
बताया जा रहा है कि निखिल के दोस्तों को गोली लगने की भनक नहीं लगी। अपराधियों द्वारा रोके जाने के बाद उसके दोस्तों ने बाइक नहीं रोकी और करीब आधे किलोमीटर दूरी तय कर सेदहां गांव पहुंच गये। गांव पहुंचने और बाइक से उतरने के बाद निखिल जमीन पर गिर तड़पने लगा। तब दोस्तों को गोली लगने की जानकारी हुई और जख्मी के परिजनों को सूचना दी गयी। इसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिये बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक के सीने से बुलेट को बाहर निकाली। हालांकि जख्मी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इधर, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद पहुंचे और युवक के दोस्तों से घटना के बारे में पूछताछ की।

सेदहां के पास 13 दिन में दो को मारी गयी गोली, लोगों में दहशत
तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां और आसपास का इलाका अपराधियों के लिये सेफ बनता जा रहा है। महज 13 दिनों में सेदहां के समीप दो लोगों को गोली मार दी गयी। बता दें 29 दिसंबर को भी सेदहां के समीप दिनदहाड़े लूट के दौरान अपराधियों ने बंधन बैंक के एक कर्मी की गोली मार कर हत्या की थी। पुलिस अभी बैंक कर्मी की हत्या के मामले का खुलासा करने में जुटी थी कि सोमवार की रात उसी गांव के समीप बाइक सवार युवक को गोली मार दी गयी। लगातार हो रही इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत पैदा हो गयी है। एसडीपीओ ने बताया कि इस इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है। थानेदार को खुद पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। वह खुद रात में निकल रहे हैं।