फिर पेगासस स्पाइवेयर ने मचाया हंगामा, पढ़ें न्यूयार्क टाइम्स के खुलासे की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली
पेगासस स्पाइवेयर पर अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के खुलासे ने भारत में एक बार फिर हंगामा मचा दिया है। समाचार पत्र NYT में दावा किया गया है कि इजराइली स्पाइवेयर पेगासस और एक मिसाइल प्रणाली भारत-इजराइल के बीच 2017 में हुए लगभग दो अरब डॉलर के हथियार एवं खुफिया उपकरण सौदे के ''केंद्र बिंदु'' थे। इस खुलासे के बाद से विपक्षी दलों ने मोदी सरकार तगड़ा हमला करना शुरू कर दिया है। यहां तक की राहुल गांधी ने हमला करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है। बता दें कि पिछले साल उस समय विवाद खड़ा हो गया था, जब भारत सहित कई देशों में पत्रकारों, मानवाधिकार रक्षकों, नेताओं और अन्य लोगों की जासूसी करने के लिए कुछ सरकारों द्वारा कथित तौर पर एनएसओ समूह के पेगासस सॉफ्टवेयर के उपयोग की बात सामने आई थी। इसके चलते गोपनीयता संबंधी मुद्दों के लेकर चिंताएं पैदा हो गई थीं।

ऐसे में आइए जानते हैं न्यूयार्क टाइम्स के खुलासे की 10 बड़ी बातें…

Exit mobile version