फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, 5 दिनों का Alert जारी

नई दिल्ली
उत्तर भारत में इस वक्त सियासी पारा चढ़ गया है, जिसकी वजह से अब लोगों को दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है, हालांकि अभी भी सुबह-शाम की ठंड व्याप्त है लेकिन हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आज से लेकर अगले 5 दिनों तक नॉर्थ के कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक दिल्‍ली में बुधवार को हल्‍के बादल छाए रहेंगे और 25-26 तारीख के बीच में बारिश होने की आशंका है इस वजह से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़ में 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी हुआ है।

 फिर बदलेगा मौसम का मिजाज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज जबकि हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी के आसार है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि साउथ-ईस्ट में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक प्रेशर बना हुआ है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में आज तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।