तीसरी लहर: देश में 1000 से अधिक डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित, विशेषज्ञों ने इस बात पर जताई चिंता

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी की तसरी लहर देश में आ चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है, वहीं 302 लोगों की मरीज हुई है। इस बीच देश में ओमिक्रॉन का मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। महामारी की तीसरी लहर में संक्रमण से जान का खतरा भले ही कम बताया जा रहा है लेकिन चिंता की वजह यह है कि इस बार बड़ी संख्या में डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अभी तक देश में 1000 डॉक्टर संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
 

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आने के बाद वहां से पूरी दुनिया में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे। मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कम खतरनाक है और इसके लक्षण भी जल्दी नहीं होते। लेकिन ये पिछले सभी वेरिएंट के मुकाबले अधिक रफ्तार से फैल रहा है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए। बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना, दूसरों सोशल डिस्टेंसिंग बना के रखना आज भी जरूरी है।
 

विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि हालांकि संक्रमण हल्का है, लेकिन चिंता यह है कि बड़ी संख्या में डॉक्टर अत्यधिक संक्रामक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। अब तक, नर्सों, मेडिकल छात्रों सहित 1,000 से अधिक डॉक्टरों और कर्मचारियों ने राज्यों में कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट दी है। आइए एक नजर डालते हैं राज्यवार आंकड़ों पर जहां ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं।

चंडीगढ़: 196 डॉक्टर और स्टाफ पॉजिटिव
झारखंड: 180 डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स पॉजिटिव
बिहार: 200 डॉक्टर और मेडिकल छात्र पॉजिटिव
पश्चिम बंगाल: 70 से अधिक डॉक्टर और नर्स पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश: 25 मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स पॉजिटिव

Exit mobile version