दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की फोटो लगाकर वॉट्सऐप पर दी धमकी, स्पेशल सेल ने दर्ज की FIR

 नई दिल्ली
 दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने एक व्यक्ति को झूठे मामलों में फंसाने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के नाम और फोटो का कथित तौर पर गलत इस्तेमाल करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वॉट्सऐप पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की प्रोफाइल फोटो लगाकर एक शख्स ने किसी को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट मेल कर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले को जांच के लिए स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है।

पीड़ित ने 25 मई को दिल्ली पुलिस को मेल भेजकर इस बारे में शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि एक मोबाइल नंबर से कॉल कर धमकी दी जा रही है। इस मोबाइल नंबर के वॉट्सऐप पर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) लगी हुई है। साथ ही ट्रू कॉलर पर भी राकेश अस्थाना की फोटो दिख रही है। इस नंबर से उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 419/170/506/507 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।