नई दिल्ली । दिल्ली के नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 30 वर्षीय कुलवंत सिंह 26 वर्षीय दीपक कुमार और 33 वर्षीय सनी के रूप में की है। जबकि घायल हुए शख्स की पहचान सूरज के रूप में की गई है। पुलिस फिलहाल इस हादसे की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम फैक्ट्री के मालिक और उस दौरान वहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकते हैं।