नोएडा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह साइकिलिंग के लिए निकले एक ग्रुप के पांच लोगों को बेकाबू कैंटर ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए फ्लेकिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस ग्रुप में शामिल राजीवा सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सेक्टर-137 से 12 लोगों का ग्रुप साइकिलिंग के लिए निकला था। महामाया से ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय सेक्टर-94 के पास एक कैंटर संख्या HR-55X0321 ने पांच साइकिलों में टक्कर मार दी। घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
हादसे के बाद पीछे आ रहे उनके साथियों ने घायलों को फ्लेकिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।