झज्जर
हरियाणा के झज्जर जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बेकाबू ट्रक ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, झज्जर में एक टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे सो रहे तीन प्रवासी मजदूर बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा गुरुवार सुबह तड़के बहादुरगढ़ क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेसवे पर असोधा टोल प्लाजा के पास हुआ। मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे। दस घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है।