संतकबीर नगर
संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के दशावां गांव में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलामंत्री को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों के माध्यम से उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद से तनाव बना हुआ है।
धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे हियुवा नेता, तमंचे से झोंका फायर
रविवार की देर रात हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) के जिला मंत्री संजय चौहान (35) निवासी दशावां गांव में ही आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। अभी वह गांव के समीप बाग के पास पहुंचे थे कि वहां पर पहले से मौजूद अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर फायर झोंक दिया।
कंधे व आंख के पास लगी गोली
घटना में उन्हें कंधे व आंख के पास गोली लग गई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तबतक हमलवार भाग निकले। उन्होंने फोन के माध्यम से कुछ लोगों को घटना की जानकारी दी। तब तक आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर
स्थानीय लोगों के माध्यम से उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। गोली लगने से हियुवा जिला मंत्री की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद हिंदू युवा वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता व भाजपा के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच रहे हैं।
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की छापेमारी
इस घटना को लेकर जिले में तनाव बना हुआ है। मामला हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़े होने के कारण पुलिस विभाग का पूरा अमला सक्रिय हो गया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक छापेमारी होती रही।