अरुणाचल में एनएससीएन-केवाईए के दो विद्रोही गिरफ्तार..

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में एनएससीएन-केवाईए के दो विद्रोहियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। चांगलांग के पुलिस अधीक्षक मिहिन गांबो के अनुसार, खामकाई और नामगोई क्षेत्र में संगठन के सदस्यों के मौजूद रहने की सूचना मिली थी। इसके बाद असम राइफल्स और जिला पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों विद्रोहियों को पकड़ लिया गया। इनकी पहचान नयन कुमार चकमा और गंगवांग वांगली के रूप में हुई है।चकमा के बताने पर पुलिस ने रीमा ओल्ड लोंगचोंग स्थित जंगल से एक चीन निर्मित राइफल, मैगजीन, सेफ्टी फ्यूज, रेडियो सेट और मोबाइल फोन बरामद किया।

इसके अलावा खामकाई गांव स्थित चकमा के घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने कारतूस के साथ एक जर्मन निर्मित पिस्टल भी जब्त की है। इस साल 26 जनवरी को एनएससीएन-केवाईए के एक सक्रिय सदस्य स्वयंभू कामतिम रेखुंग ने चांगलांग पुलिस स्टेशन में जिला पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं। इसके जरिये विस्फोट कर जिले को दहलाने की साजिश रची गई थी। पुलिस को कृष्णापुर इलाके में असामाजिक तत्वों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। रविवार सुबह इस क्षेत्र में छापेमारी की गई। यह छापेमारी सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से की। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Exit mobile version