मौड़ मंडी
सोमवार सुबह मौड़ मंडी में स्कूल वैन व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिंडत हो जाने से दो छात्रों की मौत हो गई जबकि बस चालक समेत एक दर्जन छात्र घायल हैं। उनको बठिंडा व तलवंडी साबो के अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। आदर्श स्कूल रामनगर की स्कूल वैन बच्चों को लेकर मौड़ मंडी से जा रही थी। जब वैन पशु मेला ग्रांउड के पास पहुंची तो उसकी ट्रैक्टर ट्राली के साथ टक्कर हो गई। इसके दो छात्रों की मौत हो गई जबकि चालक समेत 13 घायल हो गए। हादसे में घायलों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। चालक लवप्रीत सिंह, हर्मन कौर,प्रभजोत कौर व अनूप कौर को आदेश अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।