नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीन पवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डॉक्टर भारती प्रवीण भारती ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। डॉक्टर भारती ने ट्वीट करके लिखा, आज मेरी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैंने अपने आपको घर में क्वारेंटाइन कर लिया है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि जो भी व्यक्ति बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो अपना कोविड टेस्ट करवाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें।