बीजेपी की पहली लिस्‍ट में उत्‍पल पर्रिकर का नाम नहीं, केजरीवाल ने आप पार्टी ज्‍चाइन करने का दिया न्‍योता

  

पणजी। गोवा चुनाव के लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पणजी सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट को ही टिकट दिया है। इस सीट पर गोवा के पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता रहे मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर टिकट मांग रहे थे। टिकट की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्‍पल पर्रिकर को आप पार्टी ज्‍चाइन कर चुनाव लड़ने का न्‍योता दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक रूप से अपना प्रस्ताव रखा है। एक निजी चैनल के वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने अपने प्रस्ताव पेश किया है। आप ने कुछ दिनों पहले भी उत्‍पल को न्‍योता दिया था।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘गोवावासियों को बहुत दुख होता है कि बीजेपी ने पर्रिकर परिवार के साथ भी ‘यूज एंड थ्रो नीति’ अपनाई है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। AAP के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए उत्पल जी का स्वागत है।’

देवेंद्र फडणवीस ने क्‍या कहा
गुरुवार को उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान करते समय बीजेपी के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मनोहर पर्रिकर का परिवार हमारा परिवार है और उत्पल से दूसरी सीट पर उम्मीदवार बनने को लेकर चर्चा चल रही है।

उन्‍होंने आगे कहा क‍ि पणजी से मौजूदा विधायक को टिकट दिया है। उत्पल पर्रिकर और उनका परिवार हमारा परिवार है। हमने उत्पल पारिकर को पणजी को छोड़कर दो सीटों का विकल्प दिया था। एक सीट पर उन्होंने मना कर दिया था। दूसरी सीट पर चर्चा चल रही है। हमें उम्मीद है कि वह उस सीट से चुनाव लड़ने के लिए मान जाएंगे।

आप, टीएमसी और शि‍वसेना उत्‍पल के साथ
उत्पल को आम आदमी पार्टी पहले भी ऑफर दे चुकी है। वहीं गायिका और सोशल एक्टिविस्ट हेमा सरदेसाई ने बताया कि उन्हें टीएमसी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है। उन्होंने कहा कि अगर उत्पल चुनाव लड़ रहे हैं तो मुझे लड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने उत्पल को पणजी की जरूरत बताया।

शिवसेना नेता संजय राउत भी कह चुके हैं क‍ि मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को गोवा की राजधानी पणजी से टिकट दिया जाना चाहिए। चुनाव लड़ने वाले हर राजनीतिक दल को उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें सत्ता में लाना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि हमारी पार्टी में उत्पल पर्रिकर का स्वागत है।