देहरादून
अभी तक आप ने प्रेमी-प्रेमिका या अन्य मांगों को लेकर पोल व टंकी पर चढ़ने का मामला तो सुना होगा पर उत्तराखंड में एक नया मामला सामने आया जिसने लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल उत्तराखंड के रुद्रपुर के आम आदमी प्रत्याशी ने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक नया हथकंडा अपनाया। आप प्रत्याशी नंदलाल वोट मांगने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। नंदलाल करीब 20 मिनट तक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर भाषणबाजी करते रहे। खंभे से आप की प्राथमिकताएं गिनाते रहे। आप प्रत्याशी नंदलाल अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के लिए किए गए वादों के बारे में जनता को बताने लगे। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली समेत सभी संकल्पों को पूरा करेंगे।
गुरुवार को रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी नंदलाल चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे थे। इसी बीच नंदलाल को क्या सूझी कि वह क्षेत्र में ही लगे एक ट्रांसफार्मर पर चढ गए। पोल पर चढ़कर नंदलाल अपनी पार्टी की किए गए संकल्प और घोषणाएं गिनाने आने लगे। इस दौरान वहां पर मौजूद जनता हतप्रभ हो गई। लोगों ने उनसे नीचे आने की गुहार भी लगाई पर नंदलाल अपना भाषण नहीं रोका। करीब 20 मिनट तक नंदलाल ट्रांसफार्मर से ही केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए वादे गिनाए। गनीमत रही इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।